सियासी पोस्टर पर शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश से पूछा, आपकी सरकार का रिपोर्ट कार्ड कहां है?

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पोस्टरबाजी का दौर एक बार फिर शुरू हो गई है। इस पोस्टर को लेकर राजद-कांग्रेस सत्ताधारी दल जदयू पर हमलावर मुद्रा में आ गई है। पटना के आयकर चौराहे पर लगे नया पोस्टर में जदयू की तरफ से राजद को 15 बनाम 15 साल को दर्शाया गया है। लिखा है हिसाब दो-हिसाब लो। इस पोस्टर पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री पर तीखा कटाक्ष करते हुए पूछा है कि क्या नीतीश जी, सियासत में नई परंपरा कायम करने का प्रयास कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि काम का हिसाब तो सत्ताधारी दल से मांगा जाता है। प्रतिपक्षी से हिसाब मांग कर नीतीश यह साबित कर रहे हैं कि सरकार के पंद्रह वर्षों के काम के बदौलत जनता का विश्वास हासिल करने का आत्मविश्वास उनमें नहीं है। इसलिए जो पंद्रह वर्षों से सत्ता के बाहर है उसको सामने खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। शिवानंद ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री से पूछा है कि आपने बिहार में अगर विकास की नदी बहा दी है तो नीति आयोग उनकी सरकार को नालायक का प्रमाण पत्र क्यों दे रहा है? स्मरण होगा, नीतीश जी ने एक परंपरा बनाई थी। जब से उनकी सरकार बनी है तब से नए वर्ष की शुरूआत में वे अपनी सरकार के काम का रिपोर्ट कार्ड जारी करते थे। लेकिन पिछले चार वर्षों से रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं हो रहा है, क्यों? इसका अर्थ तो यही निकाला जा सकता है कि स्वयं नीतीश जी को यह यकीन नहीं है कि उनकी सरकार ने जनता को बताने लायक ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिसका रिपोर्ट कार्ड जारी किया जा सके। शिवानंद ने तंज कसते हुए कहा कि दरअसल हाल में हुए राज्यों के चुनाव नतीजों से भाजपाई कुनबे का आत्मविश्वास डोल गया है और झारखंड चुनाव के नतीजा ने तो इनकी नींद ही उड़ा दी है।
