युवा राजद का अनोखा विरोध: हाथ में बेलन और छाती पीट-पीटकर जताया विरोध
पटना। देश में बढ़ते महंगाई, रसोई गैस, रेल भाड़े में अप्रत्याित मूल्य वृद्धि के विरोध में पटना की सड़कों पर युवा राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से रसोई गैस, रेल भाड़े में मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। युवा राजद कार्यकर्ताओं ने पटना के मुख्य चौराहे पर केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में बेलन-कड़ाही और रसोईघर के उपयोग में होने वाले सामान को लेकर छाती पीट-पीटकर विरोध जताया। नेता अपने सिर पर एलपीजी सिलेंडर रखा जोर-जोर से नारेबाजी कर रहे थे। युवा राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने रेलमंत्री, वित्तमंत्री सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। इस दौरान युवा राजद ने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका।
इस दौरान पटना जिला युवा राजद अध्यक्ष सतीश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि वर्ष 2019 से लेकर अबतक दर्जनों बार रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल एवं रेल भाड़ा में वृद्धि की गई है, जिससे देश की आम जनता त्राहिमाम कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार अप्रत्याशित मूल्य वृद्धि की जा रही है।
बता दें कि साल के पहले दिन से ही घरेलू गैस के दाम, रेलवे का किराया बढ़ गया है। इससे लोगों के घर के बजट पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। घरेलू गैस के दामों में पिछले कई महीने से लगातार वृद्धि जारी है। वहीं रेलवे के भाड़े में प्रति किलोमीटर के हिसाब से जनरल, स्लीपर और एसी किराये में क्रमश: एक, दो और चार पैसे बढ़ा दिए गए हैं। ये नई दरें एक जनवरी से प्रभावी हो गई है।


