August 15, 2025

जमीन का एग्रीमेंट करा पटना लौट रही महिला से छीना दो लाख रुपये तथा किया बदतमीजी

फतुहा। बीते रात्रि थाना क्षेत्र के ठेगुआ गांव के पास एक बदमाश द्वारा पटना की एक महिला से दो लाख रुपये छीन लिए जाने तथा उसके साथ बदतमीजी किए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस सन्दर्भ मे पीड़ित महिला पटना के संदलपुर निवासी रीता देवी ने थाने मे उस बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि महिला बीते सोमवार को अपने पैतृक गांव ठेगुआ गयी थी। उसने अपने पैतृक जमीन पर गांव के ही एक शख्स से बिक्री का एग्रीमेंट कराया था। इस एग्रीमेंट के आधार पर मिले दो लाख रुपये लेकर बीते रात्रि वह अपनी गाड़ी से पटना लौट रही थी, तभी गांव से बाहर आते ही एक बदमाश उसकी गाड़ी (कार ) को रोक लिया तथा गेट खोलकर जबरन गाड़ी में बैठ गया तथा बदतमीजी करते हुए उसके पैसे वाली पर्स छीन लिए। जब महिला ने शोर मचाया तो बदमाश ग्रामीणो को आते देख वंहा से भाग खड़ा हुआ। शिकायत के आलोक में पुलिस महिला को साथ लेकर ठेगुआ गांव में मामले की छानबीन करने में जुटी है।

You may have missed