October 28, 2025

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा : ऑटो ने ट्रक में मारी टक्कर, ड्राइवर की हालत नाजुक

मुजफ्फरपुर। बिहार के तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे आए दिन प्रदेश में कहीं ना कहीं सड़क हादसा देखने को मिलती है। वही यह ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिबिगंज का है। जहां एक अनियंत्रित ऑटो ट्रक के पीछे जा टकराई। जिससे पूरा ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया व ऑटो चालक ऑटो में फंस गया। वहीं, घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पूरी घटना की जानकारी सदर थाने को दी। वहीं, सूचना मिलते ही सदर थाना के सब इंस्पेक्टर कुणाल कुमार दल बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और ऑटो में फंसे ऑटो चालक को किसी तरह बाहर निकाला। वहीं उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, ऑटो चालक का इलाज चल रहा है। हालांकि, उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं पूरे मामले में पूछे जाने पर सदर थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर कुणाल कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क हादसे की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचा तो ऑटो चालक ऑटो में फंसा हुआ था। जिसको किसी तरह काफी मशक्कत के बाद निकाला गया व उसके स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए उसे मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

You may have missed