October 28, 2025

पं राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान के द्वारा राम तृप्ति महाराज की श्रद्धांजलि सभा मनायी गयी

पटना।पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान द्वारा स्थानीय राम साइंस सेंटर में शोक सभा आयोजित कर संस्थान के संरक्षक और जाने – माने समाजसेवी राम तृप्ति महाराज जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारीगण और पटना के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति द्वारा उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर मौजूद लोजपा रामविलास के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने स्वर्गीय महाराज के असामयिक निधन पर गहरा शोक जताया और अपने उद्गार में कहा कि स्वर्गीय महाराज कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित समाजसेवी थे।जिनके अथक प्रयास ने संस्थान को काफी मजबूती दी।आज उनके निधन से संस्थान ने जहां अपना एक अभिभावक को खोया है वही उनका और असामयिक निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है जिसकी आगामी भविष्य में भरपाई संभव नहीं है। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संस्थान के संरक्षक सुभाष शर्मा,अखिलेश्वर शर्मा,ललन शर्मा,सचिव मनोज राणा, प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार,चंद्रशेखर आजाद,राम साइंस सेंटर के निदेशक एम के सिंह,शशिकांत,विनय कुमार एवं छोटे सिंह मौजूद थे ।

You may have missed