January 27, 2026

परसा बाजार में नाला व पीसीसी ढलाई निर्माण शुरू होने से पहले ही रुका; लोगों की आपत्ति के बाद रोका गया काम, पुलिस पहुंची

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। परसा बाजार थाना के सुइथा पञ्चायत के सिमरा ग्राम में श्याम किशोर साव के घर से शिव मंदिर तक गली निर्माण एवं नाली ईंट शोलींग एवं ढलाई कार्य का शुभारंभ होते ही विवाद खड़ा हो गया। कुछ लोगों ने किसी बात को लेकर आपत्ति जताई और निर्माण कार्य को रोका दिया गया।फुलवारी शरीफ प्रखण्ड के ग्राम सुईथा के सरपंच सह सरपंच संघ अध्यक्ष निरंजन कुमार सिन्हा ने परसा बाजार थाना में लिखित सूचना देकर विकास कार्य को रोके जाने एवं धमकी दिए जाने की जानकारी दी। इस जानकारी पर पैसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमारी दलबल के साथ वहां पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत की। सरपंच निरंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि सुइथा पंचायत के मुखिया के विकास फंड से विकास का कार्य किया जा रहा था जिसको वहां के कुछ लोगों ने रुकवा दिया और समझाने बुझाने पर गाली गलौज करते हुए धमकी देकर भगा दिया। इसकी सूचना परसा बाजार थाना पुलिस को दी गई है। परसा बाजार थाना अध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि काम रोके जाने की जानकारी मिलने पर जांच किया जा रहा है। गांव वालों की आपत्ति को दूर करके विकास योजना का निर्माण कार्य को शुरू कराया जाएगा।

You may have missed