PATNA : बिहटा के बालूघाट पर वर्चस्व को लेकर बालू माफियाओं के बीच फायरिंग, 150 राउंड से ज्यादा चली गोलियां
पटना। राजधानी पटना के बिहटा में सोमवार रात वर्चस्व को लेकर बालू माफिया के बीच 150 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई। एक गुट ने दूसरे गुट की 7 पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया। दानापुर प्रभारी SP अभिजीत कुमार सिंह ने कहा है कि घटना की जानकारी मिली है। छानबीन की जा रही है। मामला पटना और भोजपुर जिले की सीमा से सटे बिहटा थाने के पथलौटिया बालू घाट का है। बालू माफिया मनोहर राय गुट अवैध बालू खनन कर रहा था। बालू माफिया अनिस राय गिरोह को इसकी खबर लगी। फिर अपराधी विकास उर्फ मुतन और मोनू कुमार दर्जनों गूर्गों के साथ पथलौटिया बालू घाट पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से करीब 150 से ज्यादा राउंड गोलीबारी हुई। अनिस गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर हावी होते हुए अवैध बालू खनन में लगी 7 पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया। बालू घाट पर इससे पहले हुई फायरिंग मामले में बालू माफिया अनिस यादव को सितंबर में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अनिस गिरोह का संचालन फिलहाल विकास उर्फ मुतन और मोनू कुमार के हाथों में है।
1 साल पहले हुई थी 5 लोगों की मौत
पटना और भोजपुर जिले के बॉर्डर पर बिहटा में एक साल पहले सोन नदी से अवैध तरीके से बालू निकालने को लेकर माफिया के दो गुटों में सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई थी। इस गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हुए थे। बालू पर वर्चस्व को लेकर बालू माफिया के गुट बिहटा के अमनाबाद गांव में आपस में भिड़ गए थे। बात बढ़ती गई और दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई। घटना के बाद माफिया गुटों ने सभी शवों को छिपाने की भी कोशिश की। मौके से 150 से ज्यादा कारतूस के खोखे मिले थे।


