PATNA : शिवपुरी पानी टंकी के पास बने कूड़ा प्वाइंट को विस्थापित करने के लिये आप ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
पटना। आम आदमी पार्टी (आप) का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पटना के नगर आयुक्त को शिवपुरी कूड़ा डंपिग यार्ड को अविलंब विस्थापित करने के लिये एक ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी में अनुग्रह नारायण महाविद्यालय के पास आवासीय क्षेत्र में पटना नगर निगम का ट्रांसफ़र प्वाइंट बनाया गया है, जिससे आस पास के लोगों को काफ़ी समस्या हो रही है। आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। चूँकि आस पास हज़ारों की संख्या में आवासीय एवं व्यवसायिक परिसर हैं, इसलिए वहां की मिट्टी और पीने के पानी में विषाक्त पदार्थों का मिश्रण स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य के लिये भारी ख़तरा उत्पन्न कर रही है। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश तथा आप के युवा नेता दिव्यांशु शेखर शामिल थे।


