October 28, 2025

PATNA : साफ-सफाई वाले बच्चों को पहनाया गया ताज, सड़क सुरक्षा के प्रति छात्रों को किया गया जागरूक

  • प्राथमिक विद्यालय में सुखद शनिवार को हुए कई कार्यक्रम

पटना(अजित)। फुलवारीशरीफ की प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में सुखद शनिवार के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। साफ सफाई के साथ आने वाले बच्चों को जहां विद्यालय में ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं स्कूली बच्चों को सड़क पार करने और सड़क सुरक्षा के सभी नियमों के प्रति जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक भी किया गया। राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक का नीतू शाही ने बताया कि स्कूल के स्तर से बच्चों को सड़क पार करने सड़क के किनारे चलने एवं वाहनों से बचकर आवागमन के नियमों के बारे में विस्तार से समझाया गया। ऐसे वातावरण का निर्माण स्कूल से हो तो बच्चों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया की प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फुलवारीशरीफ, पटना में सुखद शनिवार कार्यक्रम में विद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। बच्चों को हमेशा अच्छी आदतें के बारे में बताती हूं, स्वच्छ रहेगें तभी हम स्वस्थ रहेंगे। हमारे विद्यालय के बच्चे स्वच्छता के प्रति काफी जागरूक रहते है, जो बच्चे सबसे ज्यादा साफ-सफाई के साथ विद्यालय में आते है उसे चेतना-सत्र में ताज पहना कर स्वागत किया जाता हैं। ताज पहनने के लिए बच्चें अब काफी साफ-सफाई पर ध्यान देते है। वही इसके अलावा बच्चो को यातायात नियमों का पालन करना बताया गया, लाल बत्ती, पीली बत्ती, हरी बत्ती के बारे में बताया गया। छोटे बच्चे को सड़क पर खेलना नही चाहिए और जल्दबाजी में सड़क पार नहीं करना चाहिए, हमेशा बाई ओर चलना चाहिए आदि जानकारी बच्चों को दिया गया।

You may have missed