October 28, 2025

पटना के होटल में पुलिस ने की छापेमारी; मचा हडकंप, कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

पटना। शनिवार को राजधानी पटना के राजीव नगर के एक होटल में पुलिस की टीम ने अचानक छापेमारी की। जहां इस छापेमारी से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया वहीं पुलिस ने होटल से कई युवक और लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि राजीव नगर के उसे होटल में अवैध जिस्मफरोशी का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो मामला सही पाया और टीम का गठन कर उक्त होटल में छापेमारी शुरू की। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में अचानक छापेमारी की। वही पुलिस टीम ने होटल के कमरों से युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। सभी लड़के-लड़कियों को पुलिस अपने साथ थाने ले गई है, जहां उनसे पूछताछ चल रही है। बता दे की कुछ महीनो पहले भी पुलिस ने राजीव नगर इलाके के एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था और होटल के मैनेजर और संचालक को गिरफ्तार किया था। वही इस बार भी पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए होटल में छापेमारी कर मामले का खुलासा किया है।

You may have missed