प्रधानमंत्री रोजगार मेले में बिहार के 132 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, सम्राट चौधरी समेत कई रहे मौजूद
पटना। प्रधानमंत्री रोजगार मेले के तहत बिहार के 132 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नव नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित किया और नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान बताया गया कि सबसे अधिक नियुक्ति रेलवे में दी गई हैं। इसमें 21 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में ही रोजगार मेले की शुरुआत हुई थी। केंद्र सरकार बीजेपी शासित राज्यों में खासकर के रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस दौरान ने बिहार सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के नकरात्मक सोच के चलते आज रेलवे में रोजगार मेले का आयोजन करना पड़ रहा है। रेलवे के अधिकारियों को मेहनत करनी पड़ रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के प्रति मेरा किया हुआ कमिटमेंट है। जो हमने युवाओं से किया था। हाल के दिनों में युवाओं के हित में कई बदलाव किए गए हैं। अब एसएससी की परीक्षा को 13 अन्य भाषाओं में लेने की शुरुआत की गई। हर सेक्टर में अब रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शाइस्ता परवीन ने बताया कि मेरी जिंदगी में शादी के बाद ये बड़ा दिन है। बहुत खुशी हो रही है। एक लड़की के लिए जिंदगी का सबसे बड़ा दिन शादी का होता है। उससे भी बड़ी खुशी का दिन आज महसूस कर रही हूं। शाइस्ता परवीन को शिक्षा मंत्रालय की ओर से एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पत्र मिली है। अभ्यर्थी आनंद कुमार ने बताया कि हमलोग नियुक्ति पत्र मिलने से काफी खुश हैं। पटना एआईआईएमएस में नौकरी मिली है। जो भी बहाली प्रक्रिया थी, वो बहुत तेजी से पूरी की गई है। पीएम रोजगार मेले में 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मोड में नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र पाने वालों में उतर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडू, गुजरात समेत 37 जगहों के अभ्यर्थी शामिल थे। रोजगार मेले के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विवेक ठाकुर समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे।


