67वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी: 799 अभ्यर्थी हुए सफल, वेबसाइट पर देखें परिणाम
पटना। बीपीएससी ने शनिवार को 67वीं फाइनल परीक्षा का रिजल्ट आयोग ने जारी कर दिया। इस परीक्षा में कुल 799 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न विभागों में 802 रिक्त पदों पर भर्ती करेगी। इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2022 को किया गया था। वहीं, मुख्य परीक्षा 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को हुई थी। मुख्य परीक्षा में 2104 सफल अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिनके लिए इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। वही रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। फिर बीपीएससी 67वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें। अब अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।


