October 28, 2025

शिवहर में दो पक्षों में जमकर मारपीट; चार घायल, पुलिस टीम तैनात

शिवहर। बिहार के शिवहर जिले में दो पक्षों के हुई जमकर मारपीट के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल मारपीट के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 की है। शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के लोग किसी बात को लेकर आपस में भीड़ गए और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मारपीट में घायल हुए सभी चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुलिस इलाके में लगातार कैंप कर रही है और शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। इधर, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाकर पांच लोगों को हिरासत में लिया है और सभी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के नगर सभापति राजन नंदन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर बातचीत की है।

You may have missed