October 29, 2025

पटना में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान चली गोली, आरोपी गिरफ्तार

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां, मूर्ति विसर्जन के दौरान गोलीबारी का मामला सामने आ रही है. बता दे की कल देर रात पीरबहोर थाना क्षेत्र में मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। वही आम लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, मौके पर मौजूद दरोगा तनवीर अहमद ने एक आरोपी को पकड़ लिया। जिसके पास से लोडेड देसी कट्टा व दो खोखा बरामद किया गया है। एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहा। वही यह पूरी घटना सब्जी बाग के कला मंच इलाके की है। दरोगा तनवीर अहमद ने बताया की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान सैफ आलम के रूप में की गई है। जो दरियापुर इलाके का रहने वाला है। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके एक सहयोगी ने हथियार लाया था। वर्चस्व कायम करने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। फिलहाल सैफ आलम व एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वही पुलिस सैफ का आपराधिक इतिहास पता करने में जुटी हुई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार सैफ आलम के चाचा पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और जेल की हवा खा चुका है। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि गिरफ्तार आरोपी के पास हथियार कहां से आया है।

You may have missed