October 29, 2025

राजद-जदयू के लोग ही फेल कर रहे शराबबंदी कानून, माफिया से मिलीभग : प्रभाकर

पटना। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि राजद-जदयू ने शराब माफिया को संरक्षण देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूर्ण मद्यनिषेध की नीति को न केवल विफल किया, बल्कि इसे अकूत कमाई के अवसर में बदल लिया है। जहरीली शराब से मौत के रूप में जनता इसका दुष्परिणाम झेल रही है। मिश्र ने आगे कहा कि भाजपा पूरी शराबबंदी के पक्ष में है, लेकिन सरकार इसे ठीक से लागू नहीं कर पायी। मिश्र ने आगे कहा कि यदि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में हिम्मत हो, तो शराब के धंधे में लिप्त या पकड़े गए अपनी पार्टी के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर कड़ा संदेश दें। उन्होंने आगे कहा कि सत्तारूढ दलों के कई लोगों पर अवैध शराब के धंधे में लिप्त होने के आरोप हैं, लेक्न जितने पकड़े जा रहे हैं, उससे ज्यादा तो सत्ता की हनक दिखाकर अपना धंधा कर रहे हैं। मिश्र ने आगे कहा कि शराबबंदी की आड़ में अवैध और जहरीली शराब का  कारोबार फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के 6 साल में जहरीली शराब से मरने की घटनाओं में 500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, जबकि सरकार हमेशा आंकड़े छिपाने की कोशिश की।

You may have missed