मुंगेर में सड़क से ठेला नहीं हटाने पर मुस्लिम युवक के साथ मारपीट; धार्मिक नारे भी लगवाए, तनाव बढ़ा
मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में सड़क से ठेला नहीं हटाने पर मुस्लिम युवक के साथ मारपीट की गई। पीड़ित का कहना है कि उससे जबरन धार्मिक नारे भी लगवाए गए। मामला कासिम बाजार थाना क्षेत्र का है। जहां मनियां चौराहा के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से एक फल बेचनेवाले की पिटाई की गई। पीड़ित ने इसकी सूचना कासिम बाजार थाना को दी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गई है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें सड़क पर ठेला लगाए युवक के साथ बाइक से आए युवक मारपीट करते दिख रहे हैं। घायल व्यक्ति की पहचान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बारा निवासी मो. सफीक के बेटे मो. आजाद (22) के रूप में हुई है। पीड़ित की ओर से अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित मो. आजाद ने बताया कि वह ठेला पर फल बेचते हुए जा रहा था। निर्माण कार्य होने के साथ सड़क किनारे गिट्टी रहने के कारण वाहनों का जाम लगा हुआ था। इसी बीच बाइक से आए युवक ने गाली-गलौज की और ठेला हटाने को कहा। दोनों मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगे। उसने बताया कि आरोपियों ने उसे टारगेट करते हुए तीन जगहों पर मारपीट की है। पीड़ित का आरोप है कि उससे जबरन जय श्रीराम के नारे भी लगवाए गए। इस घटना के बाद हजरतगंज बारा में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे प्रशासन ने शांत करा दिया है।


