राजद को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए हम लोग लगातार कोशिश कर रहे हैं : उपमुख्यमंत्री
पटना। केरल दौरे से पटना पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें खुशी इस बात की है कि केरल विधानसभा में अब राजद के प्रतिनिधि बैठा करेंगे। यानी जो पूर्व से एलजेडी के विधायक थे अब राजद के हो गए। तेजस्वी ने बताया कि आने वाले समय में केरल में विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों की कोशिश है कि लालू के विचारधारा को आगे करें और राजद को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए हम लोगों की कोशिश लगातार जारी है। वहीं बक्सर ट्रेन हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि यह जो ट्रेन दुर्घटना हुई, इस मामले को हम लोग लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी नजर सभी चीजों पर बनी हुई है। सभी लोगों को सही सलामत बाहर निकलने का काम किया गया है। इसके आगे तेजस्वी ने कहा कि- मेरा केरल का दौरा था और खुशी इस बात की है कि केरल विधानसभा में भी अब राजद के प्रतिनिधि बैठा करेंगे। उन्होंने कहा कि एलजेडी के जो विधायक थे अब राजद के हो गए हैं। आने वाले समय में केरल में विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। हम लोगों की कोशिश है कि लालू जी के विचारधारा, आरजेडी को और आगे लेकर जाएं। उधर राजद को राष्ट्रीय पार्टी बनाए जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि- इसको लेकर हम लोग कोशिश कर रहे है और उसपर काम कर रहे हैं।
हम लोग बक्सर दुर्घटना पर नजर बनाए हुए हैं, मामले की व्यापक जांच करवाएं रेलवे
कामाख्या जो ट्रेन जा रही थी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस बात की जानकारी मिली। इसके बाद हम लोग देर रात सही लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी सभी चीजों पर नजर बनाए हुए थे यह बातें हैं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कही है। इस मामले पर सरकार नजर बनाई हुई। हम लोग की यही कोशिश है कि सभी तरह की व्यवस्था की जाए। लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुखिया करवाने के साथ ही जो भी दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं उनको सही सलामत बाहर निकलने का काम कर रहे हैं। वही, लगातार हो रहे रेल हादसे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर इस तरह का मामला हो रहा है तो रेलवे इसे अपने स्तर से देखें कि आखिर इसकी क्या वजह है। हम लोग नकारात्मक राजनीति करना नहीं चाहते हैं। पिछले दिनों ही देश में सबसे बड़ा हादसा हुआ था लेकिन क्या हुआ सारी बातें दब गई क्योंकि मोदी जी हैं तो सब कुछ मुमकिन है।


