October 29, 2025

बेतिया में छात्र को मारकर शव को तालाब में फेंका; 2 दिन पहले अपहरण, मांगी थी 20 लाख की फिरौती

बेतिया। बिहार के बेतिया जिलें के कुमारबाग में अगवा छात्र आशीष की अपराधियों ने हत्या कर दी है। अपराधियों ने हाथ-पैर बांधकर और आंख निकालकर शव को तालाब में फेंक दिया। अपराधियों ने अगवा छात्र के परिजन को फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। नौवीं क्लास का छात्र आशीष बुधवार को स्कूल तो गया था, लेकिन इसके बाद वो घर नहीं लौटा था। पुलिस ने घटना में शामिल 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है। इधर, छात्र की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है। पुलिस की जांच में पता चला कि बच्चा डेढ़ बजे दोपहर में बाउंड्री फांदकर स्कूल से भाग गया था। शाम सात बजे पिता नग नारायण साह से फोन पर 20 लाख रुपए फिरौती मांगी गई। रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। मामले की सूचना बच्चे के पिता ने कुमारबाग ओपी की पुलिस को दी और अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। जिस नंबर से फिरौती मांगी गई, उसकी जांच की गई तो पता चला कि सिम मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के ताहिर हुसैन का है। घटना कुमारबाग ओपी क्षेत्र रानीपुर रमपुरवा की है। स्थानीय लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी आक्रोश है। ग्रामीण ने बताया कि बच्चा स्कूल गया था। दोपहर एक बजे के करीब वो स्कूल से निकल कर किसी से मिलने चला गया। 4 बजे स्कूल बंद हुआ तो उसकी साइकिल और बैग वहीं थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने परिवार को इसकी जानकारी तक नहीं दी कि आशीष कहीं चला गया है। ना ही पुलिस को बताया कि नौंवी का छात्र क्लास से फरार है। आशीष के भाई भोला कुमार ने बताया था कि आशीष बुधवार को कुमारबाग हाईस्कूल में गया था। इसके बाद किसी ने उसे बुलाया और वह उससे मिलने गया ऐसी बात सामने आ रही है। छुट्टी के बाद घर नहीं लौटा। जिसके बाद खोज शुरू की गई तो उसका बैग और साइकिल स्कूल में मिला। किशोर के पिता नग नारायण साह की बेतिया के बानुछापर में सोने चांदी की दुकान है। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस शेख धुरवा, राय धुरवा, रानीपुर रामपुरवा आदि कई जगहों पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी डी.अमरकेश मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है।

You may have missed