मुख्यमंत्री ने आज बुलाई कैबिनेट की स्पेशल मीटिंग, सप्ताह में दूसरी बार होगी बैठक
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है। एक सप्ताह में ये दूसरी बैठक है। यह बैठक शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे पर पुराने सचिवालय के कैबिनेट सभागार में शुरू होगी । नवरात्रि से पहले यह कैबिनेट मीटिंग काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है नवरात्रि के मौके पर सरकार अपने राज्य कर्मचारियों को कोई विशेष तोहफा दे सकती है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी सप्ताह मंगलवार को बैठक बुलाई थी, जिसमें कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी थी। बता दे की नीतीश कैबिनेट की पिछली बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर लगी थी। जिसमें बिहार के जेल में मानसिक रोगियों को विशेष सुविधा दी गई थी। सभी 8 सेंट्रल जेल में एक क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की बहाली को मंजूरी मिली थी। यह बहाली कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी। वहीं, बक्सर राजपुर के तत्कालीन सीओ राकेश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।इसके अलावा बैठक में मैनेजमेंट सब्सिडी में वृद्धि की गई थी। प्रति क्विंटल 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक का इजाफा किया। वहीं, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावी कार्य में लगे कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत पर अनुदान राशि में इजाफा किया गया था। उन्हें तीस लाख का मुआवजा मिलेगा।


