January 27, 2026

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग : EC की 5 सदस्यीय टीम 15 और 26 को आएगी बिहार, सभी DM के साथ होगी बैठक

पटना। आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग तैयारी में जुट चुकी है। वही इस तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग 5 सदस्यीय टीम बिहार पहुंच रही है। बताया जा रहा है की टीम दो चरण में राज्य के दौरे पर आ रही है। पहले चरण की शुरुआत 15 अक्टूबर से, जबकि दूसरे चरण की शुरुआत 26 अक्टूबर से होगी। आयोग की टीम में सचिव सुजित कुमार मिश्रा, अवर सचिव नरेश कुमार अनुभाग और देवेश कुमार हैं। इसके अलावा निर्वाचन आयोग की टीम ECI प्रतिनिधिमंडल भी बिहार दौरे पर पहुंच रही है। वही इस टीम में सीनियर डीईसी डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा, नितेश और डीईसी मनोज कुमार साहू शामिल हैं। वही इस दौरे का पहला चरण 3 दिवसीय है। वही निर्वाचन आयोग की टीम राज्य निर्वाचन विभाग के साथ समीक्षा बैठक भी करेगी। 16 अक्टूबर को मीटिंग में भागलपुर, मुंगेर, कोसी और पूर्णियां प्रमंडल के अधिकारी शामिल होंगे। जिसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, जमुई, खगड़ियां, लखीसराय, शेखपुरा, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णियां, कटिहार, अररिया और किशनगंज शामिल होगी। ये बैठक भागलपुर में होगी। वही EC टीम का दूसरा दौरा 26 अक्टूबर को शुरु होगा। वही 27 अक्टूबर को पटना में बैठक होगी। जिसमें कुल 23 जिलों की तैयारी की समीक्षा होगी। पटना, नालंदा, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान और गोपालगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मीटिंग होगी। बता दे की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में कराए जा रहे मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त रिवाइज्ड किया जा रहा है। आयोग की टीम के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। वही इधर निर्वाचन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों से तैयारी को लेकर कहा है कि वे अपना पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भेज दें।

You may have missed