January 28, 2026

हाजीपुर मेरे पिता की कर्मभूमि….कैसे छोड़ दू, चिराग ने कहा- मैं चाहता हूं मेरी मां यहां से चुनाव लड़ें

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर मेरी पार्टी चुनाव लड़ेगी। क्योंकि मेरे नेता मेरे पिता पद्म भूषण रामविलास पासवान जी की कर्मभूमि रही है, इसे मै कतई नहीं छोड़ सकता। मैं चाहता हूं कि हाजीपुर सीट से मेरी मां चुनाव लङे। आगे चिराग ने आज पटना मे पत्रकारों द्वारा जाति जनगणना मुद्दे पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बंद कमरे में बैठकर जाति जनगणना के रिपोर्ट को तैयार किया गया है। चिराग ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि आप लोग प्रेस के साथी है आप लोग एक सर्वे कीजिए व अधिकांश बिहारवासियों से पूछिए क्या आप लोगों से पूछा गया कि आप लोग किस जाति से आते हैं या आपके परिवार वालों से पूछा गया? आगे चिराग ने कहा कि मैं आए दिन बिहार के सभी जिलों में जा रहा हूं, वहां के लोगों की पहली शिकायत है कि रिपोर्ट आया लेकिन हमसे कुछ पूछा नहीं गया और एक-एक करके लोग खड़े हो जाते हैं कि हमसे जाति के बारे में कुछ नही पूछा गया। आगे चिराग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझसे खुद नहीं पूछा गया व ना ही मेरे परिवार वालों से भी पूछा गया। आगे चिराग ने कहा कि इसमें जिस तरीके से आंकड़े पेश किये गया वह पूरी तरीके से दिखता है कि मौजूदा सरकार जिस समीकरण की बात करती है, उस समीकरण विशेष को बढ़ाकर इसमें दिखाने का प्रयास किया गया है। जाति विशेष को इसमें बढ़ाकर दिखाने का प्रयास किया गया व कई ऐसी जातियां हैं अनुसूचित जाति में छोटी जातियां उन्हें कमतर करके दिखाया गया।

You may have missed