November 20, 2025

पटना में आपसी विवाद में पति ने पत्नी को पेट्रोल से जलाया, दोनों की हालत गंभीर

धनरुआ। राजधानी पटना में आपसी विवाद में एक पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया, जिससे इस घटना में पति-पत्नी दोनों जख्मी हो गए। मामला पटना के धनरुआ थाना अंतर्गत वीर ओरियारा गांव की है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी को आनन फानन में पीएमसीएच भेजा। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। वीर ओरियार गांव के जितेंद्र यादव ने आपसी विवाद में पत्नी सविता देवी को घर में रखी गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर छिड़क दिया, उसके बाद माचिस जला कर आग लगा दिया। आग की तेज लपट देख पति जितेंद्र यादव आग बुझाने लगा, इस दौरान वह खुद झुलस गया। हो हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीण जुट गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों जख्मी को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच भेजा। जहां पत्नी सविता देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

You may have missed