पटना पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्र ने सप्रेम भेंट की श्रीमद्भगवद्गीता
पटना। भजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बिहार प्रवास के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र उर्फ गीता वाले बाबा ने पटना के प्रदेश कार्यालय में गीता प्रेस, गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीमद्भगवद्गीता सप्रेम भेंट कर आर्शीवाद ग्रहण किया। इससे पहले भाजपा प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का वृंदावन वाले राधे-राधे के अंगवस्त्रम् से स्वागत-अभिनंदन भी किये। मिश्र ने नड्डा को बताया कि विगत 3 वर्षों में ‘घर-घर गीता, जन-जन गीता’ के संकल्प के तहत् अभी तक ढाई लाख से ऊपर निःशुल्क श्रीमद्भगवद्गीता बिहार समेत भारतवर्ष के लोगों को सप्रेम भेंट किया गया और यह अभियान सफलतापूर्वक जारी है।


