मुख्य सचिवालय पहुंचे मुख्यमंत्री: डेढ़ घंटे तक बैठकर लिया जायज़ा, अलर्ट मोड में रहे कर्मी
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का शुक्रवार की सुबह मुख्य सचिवालय पहुंचे। यहां वे 9 बजकर 25 मिनट में ही पहुंच गए थे। वे लिफ्ट से ऊपर अपने चैंबर में पहुंचे। फाइल देखने का काम किया। करीब डेढ़ घंटे बाद 11 बजे फिर वापस चले गए। पुराने सचिवालय में सिर्फ एससीएसटी मंत्री रत्नेश सदा ही मिले। हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री के चैंबर का जायज़ा नहीं लिया। सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि वे सप्ताह में तीन दिन पुराना सचिवालय के चैंबर में बैठेंगे। यहीं से काम काज करेंगे। सप्ताह में दो दिन सीएम सचिवालय में बैठेंगे। सीएम नीतीश कुमार के सामने वाले चैंबर में वित्त मंत्री विजय चौधरी बिहार से बाहर हैं। सीएम नीतीश कुमार को मुख्य सचिवालय में आने को लेकर सुरक्षाकर्मी से लेकर सचिवालयकर्मी सभी अलर्ट मोड में होते हैं। सीएम नीतीश कुमार सचिवालय पहुंचने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी कामकाज का भी जायजा लिया और अधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए। नीतीश कुमार लगभग आधे घंटे पर सचिवालय भवन में रहे इस दौरान उन्होंने कई चीजों के बारे में अधिकारियों के जानकारी हासील की और फिर उन्हें सरकारी योजनाओं का जन-जन तक पहुंचाने का टास्क भी दिया। सचिवालय के औचक निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे। जबकि बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुहानी बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ सीएम के साथ ही रहते हैं। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार सीधा अपनी केबिन में गए उसके बाद अधिकारीयों को बुलवा कर उनके साथ बैठक की और इस दौरान उन्होंने साफ सफाई और दूसरे व्यवस्था का जायजा लिया। वही कुछ दिनों पहले ही मुख्य सचिवालय की हालत देखकर मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अब वे सप्ताह में तीन दिन मुख्य सचिवालय और दो दिन मुख्यमंत्री सचिवालय में बैठेंगे। यहीं से सरकारी काम करेंगे।


