बिहार में कोई लालटेन युग में नहीं लौटना चाहता: जदयू

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव एकबार फिर एक तरफा होंगे। राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता चरम पर है। उनके नेतृत्व में निरंतरता के साथ बिहार विकास की नयी ऊंचाईयों को छू रहा है। समृद्धि, सम्मान एवं सशक्तिकरण के बिहार मॉडल की कोई सानी नहीं है। श्री प्रसाद ने कहा कि एनडीए में शामिल तीनों घटक दलों लोजपा, भाजपा एवं जदयू के बीच समन्वय सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है। विपक्ष के अंदर वर्चस्व को लेकर मचे घमासान के मुकाबले राजग में नेतृत्व को लेकर कहीं असमंजस अथवा अनिर्णय कहीं से नहीं है। क्योंकि यह पहले से ही तय हो चुका है कि एनडीए राज्य में अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा। श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य की जनता ने पहले भी जात-पात की राजनीति को नकारा है। विकास के मायने बिहार की जनता समझ चुकी है। इसीलिए जनता लालटेन युग में कभी भी नहीं लौटना चाहेगी।
