October 29, 2025

सांसद संजय के गिरफ्तारी पर भड़के आप नेता, बबलू प्रकाश बोले- भाजपा जांच एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग

  • संजय सिंह की आवाज दबाने की कोशिश, प्रतिशोध की भावना से की गई गिरफ्तारी : आप

पटना। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद देश की सियासत गरमा गई है। ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल तमाम राजनीतिक दल इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं और इसे भाजपा सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बता रहे हैं। आप बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि ये गिरफ्तारी संजय सिंह की आवाज दबाने के लिए की गई है। पूरी कारवाई प्रतिशोध की भावना से की गई है। जबकि हाल ही में जब सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसियों को प्रतिशोध की भावना से काम न करने को लेकर चेताया था, तब यह उम्मीद जगी थी कि अब शायद निष्पक्षता से काम होगा। मगर केंद्र सरकार ने सारी मर्यादाएं तार-तार कर दी हैं। सत्ता लोकलाज से चलती है। उन्होंने आगे कहा की केन्द्र की भाजपा सरकार पिछले 15 महीने से आप के नेताओं को सरकारी एजेंसियों के द्वारा परेशान कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जब से ‘इंडिया’ गठबंधन का निर्माण हुआ है तभी से केन्द्र सरकार की नींद हराम हो गयी है। उन्हें लगता है कि 2024 का लोकसभा चुनाव ED और CBI के बदौलत जीत लेंगे, इसलिए विपक्षी नेताओं को बारी-बारी से गिरफ्तार कर रहे हैं। केंद्र सरकार को पता नहीं है कि आप का हर एक नेता कट्टर ईमानदार है, उनके घरों में छापेमारी करने कुछ नही मिलेगा। जनता सबकुछ देख रही है। पूरा देश समझ रहा है कि सरकार किस प्रकार आप के नेता और ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं को टारगेट कर रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में यही जनता भाजपा को आइना दिखा देगी। वही प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की 70 हजार का करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोपी अजित पवार, चिटफंड घोटाले के आरोपी सुवेन्दु अधिकारी, 300 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोपी नारायण राणे, हेमंत बिस्वा शर्मा, भावना गावली, हसन मुश्रीफ जिस पर खुद महाराष्ट्र के बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने 158 करोड़ के भ्रष्टाचार का सबूत पेश किया, ईडी ने छापा भी मारा था, जब वो व्यक्ति भाजपा के शरण में आ गया तो महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर बना दिया गया। कुलदीप सेंगर, बृजभूषण सिंह जैसे बलात्कारी पर आज तक कोई कारवाई नही हुई. उनका बाल भी बांका नहीं हो पाया। ED-CBI हर जगह पहुंच जाती है लेकिन यहां नहीं पहुंची, क्योंकि ये सभी के सभी BJP वाशिंग पाउडर में घुलकर साफ हो चुके है।

You may have missed