October 29, 2025

राबड़ी आवास पहुंचकर सीएम नीतीश ने तेजस्वी से की मुलाकात, आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

पटना। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अचानक राबड़ी आवास पर पहुंच गए। नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिले। नीतीश ने तेजस्वी से पांच मिनट बात की। तेजस्वी बुधवार की रात दिल्ली से पटना पहुंचे हैं और राजद सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं। नीतीश तेजस्वी से मिलकर मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद पहुंचे। वहां उन्होंने अपने काम निपटाया और निकल गए अपने आवास 1, अण्णे मार्ग नीतीश कुछ दिनों से सुबह सुबह हीं निकल पड़ते हैं। पुलिस प्रशासन तक को पता नहीं होता कि सीएम किधर जाएंगे। लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पेश हुए जहां कोर्ट ने  को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। बुधवार को तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होकर जमानत लेने पहुंचे थे। लालू परिवार विशेष सीबीआई जज गीतांजलि गोयल की कोर्ट में पेश हुए थे। जहां कोर्ट ने अन्य सभी आरोपियों को जमानत दे दी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी।बता दें कि सीबीआई द्वारा तीन जुलाई को दाखिल की गई दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 23 सितंबर को संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर चार अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट ने तेजस्वी के अलावा लालू यादव और राबड़ी देवी सहित अन्य सभी 17 आरोपियों को भी समन जारी किया था। तेजस्वी दिल्ली से रात को हीं पटना पहुंचे थे। नीतीश कुमार इससे पहले दो अक्टूबर गांधी जयंती के कार्यक्रम से निकलकर सीधे राबड़ी  देवी के सरकारी आवास पर पहुंच गए। वहां सीएम ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच 20 मिनट तक बात हुई। लालू से मुलाकात के कुछ हीं घंटों बाद जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई। इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा है कि लालू और नीतीश बार बार एक दूसरे के आवास पर जाकर क्यों मिल रहे हैं।

You may have missed