October 29, 2025

बगहा में फर्जी माइक्रोफाइनेंस कंपनी ने महिलाओं से की ठगी, लोन दिलाने के नाम पर लूटे पैसे

बगहा। बिहार के बगहा के रामनगर शुभ सुरक्षा म्यूच्यूअल बेनिफिट निधि लिमिटेड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, रामनगर के आसपास क्षेत्र में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा एक महिला को 60 हजार लोन देने के लिए समूह का गठन किया गया। बदले में सभी महिलाओं से 25 सौ रुपए इंश्योरेंस और अन्य खर्च के नाम पर लिया गया। पीड़ित महिला संगीता देवी व सरोज देवी ने बताया कि 2500 लेने के बाद कहा गया कि कुछ ही दिनों में आप लोगों का पेमेंट कर दिया जाएगा । इस बीच लगातार हम लोग बैंक का चक्कर काटते रहे। लेकिन पैसा नहीं मिल, इधर जब महिलाओं ने दावा बनाया तो उक्त माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मियों के द्वारा कहा गया कि बुधवार की शाम 5 बजे पैसा खाता में चला जाएगा। लेकिन जब पैसा खाता में नहीं पहुंचा तो सभी महिलाएं उक्त बैंक के पास पहुंच गए जहां बैंक में ताला जड़ा हुआ था। इसके बाद महिलाएं हंगामा करने लगी। इधर जैसे ही इसकी सूचना थाना को लगी पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करने लगी और उक्त कर्मियों को ढूंढते में जुट गई है। महिलाओं को दिखाने के लिए आफिस भी बनाया गया था। आफिस के ऊपर शुभ सुरक्षा म्यूच्यूअल बेनिफिट निधि लिमिटेड का बोर्ड लगाया गया था। जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर 062474 अंकित किया गया था। महिलाओं ने धोखाधड़ी का रूप लगाते हुए कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया है।

You may have missed