औरंगाबाद में बिहार बंद समर्थकों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक की गई पिटाई को जांच टीम गठित

पटना। बीते 21 दिसंबर को औरंगाबाद जिला के औरंगाबाद शहर में बिहार बंद समर्थकों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक की गई पिटाई की घटना की जांच के लिए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस जांच कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर कांति सिंह, राजद अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु उर्फ साधु पासवान और कार्यकारी प्रदेश महासचिव अदीव रिजवी को जांच टीम में शामिल किया गया है। जगदानंद सिंह ने जांच टीम को निर्देशित करते हुए कहा है कि घटना स्थल पर 26 दिसंबर को जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर 3 दिनों के अंदर राजद कार्यालय में जांच प्रतिवेदन समर्पित करें।
