राजद कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित, विधि और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने सुनी लोगों की शिकायत
पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारोंनुरूप ‘‘सुनवाई’’ कार्यक्रम में विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद एवं सूचना प्रावैद्यिकी मंत्री मो. इसराईल मंसुरी ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि बिहार में नोटरीका इंटरव्यू पूरी पारदर्शिता के साथ चल रहा है और जल्द ही नोटरीकी निुयक्ति की जायेगी। इन्होंने आगे बताया कि पटना हाईकोर्ट में एएजी, एससी, एजी, एपीपी की नियुक्ति के लिए चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जल्द ही इस मामले में नियुक्ति की जायेगी। इन्होंने आगे कहा कि हाईकोर्ट में नियुक्ति के बाद जिला स्तर पर पीपी, एपीपी और विशेष अधिवक्ता की नियुक्ति के लिए जिलों से पैनल मांगा गया है और इस पर चयन की प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति की जायेगी। सूचना एवं प्रावैद्यिकी मंत्री इसराईल मंसुरी ने कहा कि आईटी सेक्टर में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं और इसको मजबूत बनाने के लिए आईटी पार्क, आईटी पोर्टल, आईटी हब, आईटी टावर सहित अन्य सेक्टरों में मजबूती से कार्य हो रहा है, जो आईटी सेक्टर को बिहार में एक नई दिशा देने का कार्य करेगा। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री जी के समक्ष रखा, जिसे सुनकर कार्रवाई की गई। और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग और जिला के अधिकारियों को दिये। इन्होंने आगे बताया कि अगले मंगलवार 10 अक्टूबर, 2023 को भूमि सुधार, राजस्व एवं गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय अगले मंगलवार को सुनवाई कार्यक्रम में शामिल होंगे।


