October 29, 2025

गांधी जयंती पर आर्य ज्ञान सृष्टी स्कूल के बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली, लोगों को किया जागरूक

पटना। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने रैली निकाल ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। आर्य ज्ञान सृष्टी स्कूल, नरगदा दानापुर में शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ ही श्रमदान उपरांत स्टूडेंट्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। डायरेक्टर जीतेन्द्र कुमार एवं प्रिंसीपल अमूल कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए आम लोगों को जागरुक करते हुए इस दौरान हाथों में तख्तियां लिए छात्र-छात्राओं ने आम लोगों को साफ सफाई के लिए सचेत रहने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आर्य ज्ञान सृष्टी स्कूल, नरगदा दानापुर के बच्चों ने नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से प्लास्टिक पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक लगाकर पशुओं की जीवन रक्षा एवं प्रदूषण एवं बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने गांध का चश्मा, स्वच्छ भारत और राष्ट्रीय चिंह चक्र की आकृति को बनाकर सभी का ध्यान आकृषित किया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान और उसके महत्तव को दर्शाती नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता श्रमदान के लिए प्रेरित किया।

You may have missed