January 27, 2026

जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने पर राजद सुप्रीमो ने जताई खुशी, बोले- देश में पेश होगा नया उदाहरण

  • लालू बोले- केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवायेंगे

पटना। सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बिहार में कराए गए जाति आधारित गणना की रिपोर्ट सोमवार को प्रकाशित कर दिया। इस रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना के लिए बिहार के सभी लोगों के साथ-साथ जाति आधारित गणना में लगे टीम को धन्यवाद दिया वहीं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया। वहीं सोमवार को राजद सुप्रीमो लाल यादव ने भी जाति आधारित गणना की रिपोर्ट कल सार्वजनिक प्रशासन होने के बाद इस मामले में अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर हमारे साथ-साथ पूरा बिहार और पूरा भारत आज इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना है। हमने अपने कई दशकों की राजनीति में शुरू से ही जाति आधारित जनगणना की मांग कि जिस समय-समय पर केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा षड्यंत्र लाकर लेकिन गांधी जयंती के अवसर पर बिहार सरकार ने इस रिपोर्ट को जारी कर पूरे देश में एक नया उदाहरण पेश किया है।
लालू बोले- केंद्र में हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवायेंगे
लालू यादव ने कहा की ये आँकडे वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास और तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नज़ीर पेश करेंगे। सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो। हमारा शुरू से मनाना रहा है कि राज्य के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो। केंद्र में 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवायेंगे और दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी भाजपा को सता से बेदखल करेंगे।

You may have missed