November 18, 2025

आप ने किया दरोगा परीक्षा रद्द करने की मांग

पटना। दरोगा भर्ती की लिखीत परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो जाना प्रशासन और सरकार की विफलता है। ऐसी घटना बिहार के वेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू ने कहा कि बिहार में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में पेपर लीक होना नियति बन गई है। साहू ने सूबे की सरकार से मांग की है कि सरकार अविलंब प्रभाव से दरोगा भर्ती की इस लिखित परीक्षा को रद्द कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करे। इस पर्चा लीक कांड से बिहार के युवा और जनता में भारी आक्रोश है। यदि इस परीक्षा को रद्द नहीं किया गया तो पार्टी राज्यव्यापी जनांदोलन करेगी। पार्टी कार्यकर्ता जरूरत पड़ने पर आमरण अनशन भी करेंगे।

You may have missed