देश में जनगणना और परिसीमन का काम नहीं कराकर एससी/एसटी का संवैधानिक हक छीन रही केंद्र सरकार : जदयू

पटना। जद प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अजय चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने केंद्र सरकार पर देश में जनगणना का काम नहीं कराने को लेकर जमकर निशाना साधा। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि देश में जनगणना का काम नहीं होने से परिसीमन का काम नहीं हो पाएगा जिससे देश में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो जाएगा। पार्टी प्रवक्ताओं ने आगे कहा कि परिसीमन नहीं होने से एससी/एसटी वर्गों को लोकसभा/विधानसभा में उनकी जनसंख्या के आधार पर लोकसभा और विधानसभाओं में मिलने वाले आरक्षण से उन्हें वंचित होना पड़ेगा। दोनों प्रवक्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार से देश में अविलंब जनगणना और परिसीमन का काम कराने की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP सरकार ने महिला आरक्षण बिल के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा करने का काम किया है। पार्टी प्रवक्ताओं ने आगे कहा कि यह बात सभी जानते हैं कि बगैर देश में जनगणना और परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के महिला आरक्षण बिल नहीं लागू हो पाएगा ऐसे में जब बीजेपी की केंद्र से विदाई तय है तो बीजेपी ने 9 सालों के बाद इस बिल को सदन में पेश किया। दोनों प्रवक्ताओं ने आगे कहा कि साल 2014 के बाद बीजेपी को महिला आरक्षण बिल की याद नहीं आयी लेकिन जब साल 2024 का लोकसभा चुनाव नजदीक है तो ऐसे में बीजेपी को महिला आरक्षण की याद आयी है।

You may have missed