January 30, 2026

पटना में दिनदहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना में शनिवार को दिन दहाड़े एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 21 की है। मृतक के गर्दन सहित आंख और पेट में तीन जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं। मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस और डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके पास से माचिस की डिबिया मिली है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल के पास एक पार्क है। वहां पांच लोग इकट्ठा हुए। किसी बात को लेकर अनबन हुई है। इस दौरान उन्हीं पांचों में से किसी ने चाकू से हमला कर दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

You may have missed