December 17, 2025

PATNA : पालीगंज में ई-किसान भवन में किया गया कृषक गोष्ठी का आयोजन

पटना। राजधानी पटना के पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के दरियापुर गांव स्थित ई किसान भवन में शुक्रवार को प्रखण्ड कृषि कार्यालय की ओर से कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार आयोजित गोष्ठी का उद्घाटन पालीगंज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने किया। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप परियोजना निदेशक बृजेन्द्र मनी, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी राजदेव साव, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी उमाशंकर चौधरी मौजूद रहे। इस दौरान जलवायु के अनुकूल कृषि, मोटे अनाज व जैविक कॉरिडोर पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। वही कृषि कार्यो में उपयुक्त यंत्रों व तकनीको के साथ उचित समय पर उर्वरकों व कीटनाशकों का प्रयोग करने के बारे में भी किसानों को जानकारी दिया गया। वही इस मौके पर रणजीत कुमार, विकाश कुमार, अमित कुमार, धनन्जय कुमार, पूजा रागिनी, अरुण कुमार सिंह व मो. सिराज सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों, सैकड़ों किसान सलाहकार व किसान मौजूद थे।

You may have missed