November 14, 2025

बिहार सरकार ने हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 5 करोड़ रुपये, नोटिस जारी

पटना। लगातार बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश में काफी संख्या में लोगों की जान गयी है और बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है।इस आपदा को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गहरा दुख जताया है कि और बिहार की तरफ से 5 करोड़ की राशी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया है। इस संबंध में सरकार ने एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी की है जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हिमाचल में बारिश भारी की वजह से हो रही परेशानी से वे दुखी हैं और इस आपदा की वजह से मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।उनकी संवेदना मृतक के परिवार के साथ है। सीएम नीतीश कुमार की तरह से कहा गया है कि वहां के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में राहत और बचाव कार्य बेहतर तरीके से चलेगा। इसके लिए बिहार सरकार अपने स्तर से हिमाचल के मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ की सहायता राशी दे रही है।उन्हें उम्मीद है कि आगे सबकुछ बढ़िया होगा।

You may have missed