December 17, 2025

पटना समेत 10 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट, मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी

पटना। पटना, बक्सर, वैशाली, शेखपुरा और भागलपुर में सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की भी संभावना है। 10 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को बिजली की चपेट में आने से छपरा में 3 और रोहतास में 4 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार से राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। फिलहाल राज्यभर में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता सामान्य बनी हुई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो कहीं भारी बारिश देखने को मिली तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। सबसे अधिक 42 एमएम बारिश पूर्वी चंपारण के लालबेगिया घाट में हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मानसून द्रोणी रेखा की पूर्वी सीमा नजीबाबाद, लखनऊ, सतना, रायपुर से होकर दक्षिण ओडिशा, उत्तर आंध्रप्रदेश तट, उत्तर पश्चिम और उसके आसपास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है। एक अन्य द्रोणी रेखा निम्न दबाव वाले क्षेत्र और आसपास बने चक्रवातीय परिसंचरण से ओडिशा, छत्तीसगढ़ से होकर दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से गुजर रही है। इसके प्रभाव से कुछ जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग ने आज पटना में बारिश को लेकर के कोई भी संभावनाएं नहीं जताई थी, लेकिन सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। पटना सिटी के पश्चिम दरवाजा, गायघाट इलाके में बारिश हुई है। इसके अलावा कदमकुआं, नाला रोड, राजेंद्र नगर इलाके में भी सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है। पटना में मंगलवार को भी आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहे। शाम में हल्की बूंदाबांदी हुई। उमस भरी गर्मी ने इसके बाद भी लोगों को परेशान किया। पिछले 24 घंटे के दौरान पटना की अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

You may have missed