भारी बारिश से संपतचक के कई इलाके में जल जमाव, नगर परिषद के तरफ से युद्ध स्तर पर हो रहा है जल निकासी का कार्य
पटना(अजीत)। पटना के संपतचक के कई वार्ड में बीते रात्रि भारी बारिश के चलते जल जमाव हो गया। इतना ही नहीं कई वार्ड में आने-जाने वाले रास्तों पर भी झील सा नजारा हो गया है। लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। संपतचक के वार्ड नंबर नंबर 4 में रहने वाले नीरज यादव ने बताया कि वार्ड सं 4 में नया चक पश्चिमी महावीर कोलनी में बारिश होने से जल जमाव हो चुकी थी। जनता को आने जाने में बहुत परेशानी हो रहा था तो फिर मैंने लेवर से फिटर मशीन लगवाकर बारिश के पानी को निकलवाने की व्यवस्था किया। उधर बैरिया, मानपुर, मनोहरपुर व कछुआरा आने जाने वाली मुख्य सड़के भी बारिश के पानी से लबालब झील बन चुकी है। वही संपतचक नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अभी नगर परिषद इलाके में जिन-जिन वार्ड से जल जमाव की सूचना मिल रहा है उन इलाकों में नगर परिषद अपने स्तर से युद्ध स्थल पर जल निकासी का कार्य करवा रहा है।


