पालीगंज में माले कार्यकर्ताओ ने किया मद्धनिषेध विभाग के खिलाफ अनुमण्डल कार्यालय पर प्रदर्शन
पटना,पालीगंज। सोमवार को स्थानीय अनुमण्डल कार्यालय परिसर में माले कार्यकर्ताओ ने मद्धनिषेध विभाग के खिलाफ नारेवाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। बता दे की सोमवार को पालीगंज स्थित माले कार्यालय में सैकड़ो कार्यकर्ता जमा हुए। जहां से कार्यकर्ताओं ने अपनी हाथों में पार्टी के झंडे लेकर पालीगंज विधायक संदीप सौरभ के नेतृत्व में जुलूस निकाला। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओ ने अपनी हाथों में पार्टी के झंडे लेकर मद्धनिषेध विभाग के खिलाफ नारेवाजी करते हुए पूरे बाजार की सड़कों से होते हुए अनुमण्डल कार्यालय पहुंचा। जहां जोरदार प्रदर्शन करते हुए मद्धनिषेध विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। उसके बाद जुलूस सभा मे तब्दील हो गयी। वही इस सभा का संचालन करते हुए माले के राज्य कमिटी सदस्य अनवर हुसैन ने बताया कि शराबबंदी के नाम पर मद्धनिषेध विभाग दलितों, गरीबों और आम लोगों को प्रताड़ित कर रही है। जिसे हमारी पार्टी सहन नही करेगी। आज हम सभी माले कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए अनुमण्डल कार्यालय पहुंचे है, यदि मद्धनिषेध विभाग की पुलिस अपनी मनमानी नही छोड़ी तो कल अनुमण्डल कार्यालय के भीतर भी पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।

वही पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने 26 अगस्त को पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के नरौली मठिया गांव में मद्धनिषेध विभाग के पुलिस द्वारा गरीबो व दलितों पर किये गए दमन की निंदा करते हुए कहा मद्धनिषेध विभाग के छापेमारी के दौरान नरौली मठिया गांव के मुशहरी में तमाम महिला पुरुष पर बर्बरता पूर्वक बगैर महिला पुलिस के लाठी से पीटा। जिसमें संगीता देवी बुरी तरह से घायल हो गई और घायल अवस्था में ही उसे जेल भेज दिया गया। साथ ही लगभग 50 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। वही उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर फर्जी मुकदमा वापस नही लिया गया व संगीता देवी को बिना शर्त रिहा नही किया गया तो इससे भी बड़ा आंदोलन अनुमण्डल कार्यालय परिसर में किया जाएगा। वही, विधायक ने दलित नौजवानों के लिए रोजगार व मुशहरी के सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की मांग किया है। साथ ही नरौली मठिया मुशहरी टोले में हुए लाठी चार्ज में शामिल सभी मद्धनिषेध बिभाग के अधिकारियों को तत्काल मुअत्तल करने की मांग भी किया है। वही इस मौके पर बिनेश चौधरी, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, सुरेंद्र पासवान, अमरसेन दास, बिनेश चौधरी, आशा देवी, पालीगंज मुखिया संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार, राम नारायण यादव व मंगल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

