पटना में घर के बाहर खड़ी की गई पत्रकार की मोटरसाइकिल को चोरों ने उड़ाया
पटना। राजधानी पटना में वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैं। इसी कड़ी में बीते रविवार को चोर घर के बाहर रखे दो पहिया वाहन को चोरी कर ले गए। इसकी शिकायत वाहन मालिक पटनासिटी के चौक थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी रॉबीन राज ने चौक थाना में की हैं। युवा पत्रकार रॉबीन राज ने बताया की रविवार की रात मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक BR01EY-9892 अपने घर के बाहर खड़ी की थी ज़ब रविवार की सुबह उठकर बाहर देखा तो गाड़ी नहीं थी। आसपास तलाशने पर भी जब बाइक का पता नहीं चला तो चौक थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज की हैं। नागरिकों का कहना है कि पिछले कई महीनों से दो पहिया वाहन चोर सक्रिय हैं। इसके चलते आए दिन वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। जिसके आधार पर चोरों की पहचान हो सकती हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गईं।


