December 17, 2025

पटना में नीलेश मुखिया के समर्थकों ने निकाला कैंडिल मार्च, पत्नीं ने पुलिस पर लगाए आरोपियों को बचाने का आरोप

पटना। राजधानी पटना से निलेश मुखिया हत्याकांड से जुडी बड़ी खबर आ रही है। बता दे की आज पार्षद पति नीलेश मुखिया हत्या मामले को लेकर दीघा 22 B की पार्षद सुचित्रा सिंह व उनके हजारों समर्थकों ने शुक्रवार को प्रशासन और सरकार पर नामजद आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला। वही इस मौके पर मृतक मुखिया के इंसाफ और न्याय की मांग को लेकर महिलाओं और पुरुषों ने दीघा पार्षद पति के आवास से कुर्जी स्थित कार्यालय तक हाथों में कैंडल और नामजद आरोपियो की गिरफ्तारी की मांग के तख्ती को हाथो में लेकर समर्थक नजर आए। पीड़ित परिजनों का कहना था कि यूपी में यदि ऐसा होता तो आरोपियों के घर पर बुलडोजर चल जाता है। दरअसल, नामजद आरोपी पप्पू राय, धप्पू राय और गोरख राय नामजद अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वही घटना को एक महीना का वक्त बीत गया है। वही पुलिस इस मामले में एक लाइनर, एक शूटर को गिरफ्तार कर अपना पीठ थपथपा रही है। आपको बता दे की बीते 31 जुलाई को पार्षद पति सह भाजपा नेता नीलेश मुखिया को अपराधियों ने ताबड़तोड़ 7 गालियां मार घायल किया था। जिनका पटना सहित दिल्ली के एम्स में लगभग 23 दिनों तक इलाज चला। उसके बाद उन्होंने अंतिम सांस ली थी। पटना SSP राजीव मिश्रा ने बताया है कि कोई भी अपराधी बच नहीं सकेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले के नामजद आरोपियों को आत्मसमर्पण करने को लेकर पटना पुलिस ने न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट लिया है, यदि आरोपी समर्पण नही करते उनके घरों पर कुर्की जब्ती की कर्रवाई की जाएगी।

You may have missed