गोपालगंज एसबीआई की मुख्य शाखा में आग लगने से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने पाया काबू

गोपालगंज। गोपालगंज के मौनिया चौक स्थित मंगलवार की सुबह 5:30 बजे एसबीआई के मुख्य शाखा में अचानक आग लग गई। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची। फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस संदर्भ में बताया जाता है कि मंगलवार अहले सुबह भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड समेत बैंक के अधिकारी पहुंचे। दमकल की तीन गाड़‍ियां आग बुझाने में जुट गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। बताया जाता है कि सुबह करीब साढे पांच बजे शहर के मौनिया चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा में आग लग गई। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मुख्य शाखा से आग की लपटें देख कर स्थानीय लोग मौके पर जुटे। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी। नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दस्ते को अगलगी की सूचना दी गई। इस संदर्भ में बैंक के मैनेजर जैनेश कुमार ने बताया कि आग लगी की सूचना मिली थी। आग पर काबू पा लिया गया है। कुछ कंप्यूटर जले हैं। अभी कितने का नुकसान हुआ है स्पष्ट नहीं है। आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका है।

You may have missed