शिक्षक बहाली परीक्षा के लिए पटना जंक्शन पर उमड़ी परीक्षार्थियों की भीड़, वीडियो वायरल

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक बहाली परीक्षा आज से शुरू हो गई है। परीक्षा आज 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक चलेगी। बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की जा रही है। साथ ही पहली बार 1 लाख 70 हजार 461 पदों के लिए शिक्षकों की बहाली की जानी है। वहीं नई शिक्षक नियमावली का असर भी इस बार की परीक्षा में देखने को मिल रहा है। विभिन्न राज्यों के अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में परीक्षा देने बिहार पहुंचे हैं। इसके कारण पटना जंक्शन पर शिक्षक अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आरपीएफ ने कहा है कि यह पुराना वीडियो है।
पटना जंक्शन पर शिक्षक अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़
यह वीडियो सबसे पहले ‘बिहार से है’ यूजर अकाउंट से ट्वीट किया गया है। जिसमें वायरल वीडियो पटना जंक्शन का बताया गया है। यूजर के मुताबिक, परीक्षा के ठीक एक दिन पहले यानी कि बुधवार को पटना जंक्शन में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। पटना जंक्शन पर बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र दूसरे शहरों में था वे भी अपने सेंटर तक पहुंचने के लिए निकल पड़े और जो दूसरे राज्य के योग्य अभ्यर्थी हैं वो भी परीक्षा में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी भीड़ उमड़ी है। वहीं बीपीएससी ने पूरी तैयारी कर लेने का दावा किया है। सोशल मीडियो पर पटना जंक्शन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूजर बरखा त्रेहन ने लिखा है कि हे भगवान, इतने स्टूडेंट भी नहीं होंगे जितने उनको पढ़ाने के लिए शिक्षक आए है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि सरकारी नौकरी युवाओं के लिए एकमात्र रास्ता दिख रहा है इसलिए आज के समय में उत्तर प्रदेश ,बिहार ,मध्य प्रदेश और कुछ गिने चुने जो हिंदी भाषी क्षेत्र हैं सभी जगह पर लंबी कतार में युवा खड़े हैं कि कब सरकारी नौकरी मिले और कब लाईफ सेटलमेंट हो जाए, यह दृश्य भी उसी का जीता जागता उदाहरण। वहीं कुछ यूजर इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो इसे पर्यटक को बढ़ावा देना तक करार दिया है।
876 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा, पहली बार इतनी संख्या में अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा
देश के सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का उत्साह चरम पर है। परीक्षा 24,25 और 26 अगस्त को है। बीपीएससी की परीक्षा को लेकर प्रदेश की 38 जिलों में 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सीसीटीवी की भी व्यवस्था है। सभी केंद्रों के सौ मीटर की परिधि में सुबह सात बजे से लेकर 3 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। पहले दिन पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक आयोजित की गई है। आयोग की परीक्षा के लिए 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। बिहार पहला राज्य है जब किसी राज्य में इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। डोमिसाइल नीति हटाने का असर भी है। शिक्षक अभ्यर्थियों को हर दिन अलग-अलग ओएमआर शीट विषय के अनुसार दिए जाने हैं। 24 अगस्त को पहली पाली में समाज अध्ययन पेपर के लिए ऑरेंज कलर की ओएमआर शीट दी गई। 25 अगस्त को पहली भाषा पेपर की ओएमआर शीट ऑरेंज और दूसरी पाली में पीले रंग की शीट होगी। 26 अगस्त को पहली पाली में गुलाबी रंग और दूसरी पाली में पीले रंग की ओएमआर शीट रहेगी।

You may have missed