पटना के गांधी घाट पर कल डूबे युवक का शव बरामद, कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

पटना। गांधी घाट से उपलाई हुई लाश को बरामद किया गया है। सोमवारी को पूजा करने आए लोगों ने एक बनियान और काले रंग का पैंट पहने युवक के शव को देखा। इसके बाद गंगा घाट पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान सुपौल जिले के रवि कुमार के रूप में हुई। रविवार को मृतक रवि कुमार पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट पर डूबने की खबर पुलिस को मिली थी। कई घंटों तक एसडीआरएफ और पीरबहोर पुलिस ने डूबे युवक की तलाश की। लेकिन रवि का पता नही चला। सोमवार को कृष्णा घाट से लगभग 1 किलोमीटर दूर युवक का शव गांधी घाट के किनारे पर जा लगा। जिसे देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पीरबहोर थाना की के एसआई अमित कुमार ने शव को अपने कब्जे में लिया। शव मिलने की खबर कंकड़बाग मृतक के परिजनों को दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट पर सुबह 10 बजे के आसपास गंगा नदी में नहाने के दौरान युवक डूब गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घंटों तक प्रयास किया। लेकिन युवक बरामद नहीं हो सका। युवक की पहचान 20 वर्षीय रवि कुमार चौधरी के रूप में किया गया है, जो सुपौल का रहने वाला था। फिलहाल कंकड़बाग अपनी बहन के यहां रह रहा था। दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने के लिए कृष्णा घाट पहुंचा था। लेकिन नहाने के दौरान रवि का पैर फिसल गया था।

You may have missed