सोन नदी से बालू अवैध खनन कर रहे 12 बालू माफिया गिरफ्तार, पटना और भोजपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दबोचा

पटना। सोन नदी में बालू अवैध खनन को लेकर एसटीएफ, पटना पुलिस और भोजपुर पुलिस संयुक्त रूप से की कार्रवाई की है। इसके बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। भाग रहे बालू माफियाओं को पुलिस ने खदेड़कर करीब 12 बालू माफियाओं को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वही साथ ही 10 नाव और 3 पोकलेन मशीनों में भी आग लगाई गई है। आग किसने लगाई यह पता नहीं चला है। लेकिन, पोकलेन मशीन धू-धू कर पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार में एनजीटी, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से 3 माह के लिए नदी से किसी प्रकार के बालू उत्खनन पर रोक के बावजूद बालू माफियाओं की ओर से नदी से बालू उत्खनन का कार्य रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अवैध बालू निकालने का सिलसिला लगातार जारी है। इसको लेकर पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ सोन नदी में कार्रवाई की। इस दौरान अवैध बालू खनन कर रहे 12 बालू माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान दस नाव और तीन पोकलेन मशीन में आग लगा हुआ पाया गया। जानकारी के अनुसार, दानापुर एसपी के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बालू माफिया बिहटा और मनेर इलाके से सटे नदी किनारे इस गांव से अमनाबाद रामपुर कोईलवर पाथलौटिया के सोन नदी से अवैध तरीके से बालू की निकासी कर नाव के जरिए इसे दूसरे राज्य और जिला में बेचने का सिलसिला जारी रखे थे।
