आशा प्रतिनिधिमंडल से तेजस्वी ने की मुलाकात, एक हजार नहीं….2500 मिलेगा मासिक वेतन

पटना। एक महीने से चल रही आशा कर्मियों की हड़ताल आज समाप्त हो गई है. प्रदेश के डिप्टी CM तेजस्वी ने आशा प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की है। बता दे की 9 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर की हड़ताल एक महीने से जारी है। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम ठप है। आशा कार्यकर्ता पारितोषिक को मानदेय में बदलने व एक हजार रुपये के बदले 10 हजार रुपया मानदेय देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, रिटायरमेंट के बाद कुछ पैसे की भी मांग कर रहे हैं ताकि बुढापे में जीवन बसर कर सके। प्रदेश के डिप्टी CM ने इनकी बातों को सुनने के बाद डिप्टी CM तेजस्वी ने मानदेय ढाई गुणा बढ़ाने का भरोसा दिया। 1000 हजार रूपये की जगह 2500 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का आश्वासन दिया। इसे लेकर आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों ने सीएम नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया। बता दे की आशा कार्यकर्ताओं के संगठनों की स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के साथ आज बैठक हुई। 9 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए थे। तेजस्वी यादव के साथ हुई बैठक में उनकी अधिकांश मांगे मान ली गयी है। तेजस्वी यादव ने उनका मानदेय ढाई गुणा बढाने का भरोसा दिया है। 1000 की जगह 2500 रुपये मानदेय करने से राज्य सरकार पर लगभग 180 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष अतिरिक्त राशि खर्च होंगे।

You may have missed