PATNA : रामाचक बैरिया में कूड़ा डंपिंग यार्ड के प्रदूषण से त्रस्त स्थानीय लोगो ने किया प्रदर्शन

फुलवारीशरीफ। शनिवार को पटना में रामाचक बैरिया में कूड़ा डंपिंग यार्ड के प्रदूषण से त्रस्त स्थानीय लोगो ने जोरदार प्रदर्शन किया। कचरा हटाओ जीवन बचाओ संघर्ष समीति के सचिव राकेश कुमार ने बताया की कुड़ा डंपिंग यार्ड से निकले प्रदूषण धुआं गंदगी से आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कैंसर समेत कई तरह की बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं लेकिन सरकार और पटना नगर निगम लोगों की इस गंभीर समस्या के स्थाई समाधान का प्रयास नहीं कर रही है।उन्होंने बताया की इस स्थान पर कूड़ा कचरा डांपिंग यार्ड निर्माण के लिए वर्ष 2006 में किसान की रैयती भूमी को सरकार अधिग्रहण करने काम शुरू किया गया तब उस वक्त के बैरिया कर्णपुरा पंचायत की तत्कालीन मुखिया पुष्पा कुमारी ने इसका विरोध करते हुए एन ओ सी देने से इंकार कर दी थी। पंचायत की मुखिया का कहना था की कूड़ा कचरा आर के निर्माण से किसानों की खेती तो बर्बाद होगी ही स्थानीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का स्वास्थ्य और पढ़ाई बड़ी तरह प्रभावित होगी। आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा लेकिन इसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया। राकेश कुमार ने बताया कि आज इस इलाके में आसपास घनी आबादी बसी हुई है दर्जनों बड़े-बड़े विद्यालय हैं इसके अलावा यहां बस स्टैंड भी आ गया है अब इस परिस्थिति में इस इलाके में कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड से निकल रहे गंदी के प्रदूषण के चलते सभी लोग प्रभावित हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड को यहां से हटाकर अन्यत्र ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि इस पूरा कचरा डंपिंग यार्ड से निकले प्रदूषण से राजधानी पटना का पर्यावरण भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से भी आजतक अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि यहां रीसाइक्लिंग का काम भी नहीं हो रहा है इसके अलावा कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड के निर्माण के लिए जो गाइडलाइन है उसका पालन नहीं किया गया है। यहां पर्यावरण को बचाए रखने के लिए जो गाइडलाइन है पेड़ पौधों को उस मात्रा में नहीं लगाया गया है। इसके अलावा कूड़ा कचरा से निकले खतरनाक रसायनों से भूगर्भीय जलस्तर भी प्रदूषित हो रहा है जिससे कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इस इलाके का पानी भी प्रदूषित हो चुका है। प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया की इस कूड़ा कचरा डंपिंग यार्ड से रामा चक बैरिया इलाहीबाग नंद लाल छपड़ा पहाड़ी, उदैनी, नया चक, शाहपुर ,अब्दुल्लाह चक सिरपतपुर , संपातचक चक बरिया कर्णपुरा, सीत जैन चक, जोल बिगहा मरची आदि दर्जनों गांवों से लेकर जकारियापुर, बजरंग बली कॉलोनी, महावीर कॉलोनी खेमनी चक आदर्श नगर और आसपास के कई कॉलोनी के हजारों की आबादी कूड़ा डेंपिंग यार्ड के कचरे से निकलने वाले धुआं दुर्गंध प्रदूषण से त्राहिमाम कर रही है।