बिहार में बंद नहीं होगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम; SC ने कंपनी के हक में दिया, मंत्री ने जताया आभार

पटना। बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर फैसला दे दिया है। न्यायालय ने बिजली वितरण कंपनियों के पक्ष में यह फैसला सुनाया है। इस फैसले के बाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी आएगी। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा की खंडपीठ ने मोंटेकार्लो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के दावे को खारिज करते हुए निविदा प्रक्रिया को सही ठहराया है। बिहार में 1.12 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कंपनी ने निविदा जारी की थी। इस निविदा में 8 कंपनियों ने भाग लिया था। इसमें मोंटेकार्लो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड सहित दो कंपनियां तकनीकी आहर्ता नहीं होने के कारण स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की निविदा प्रक्रिया से दौड़ से बाहर हो गई थी। मोंटेकार्लो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बिजली वितरण कंपनियों के फैसले के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।
कोर्ट ने कंपनियों के फैसले को सही ठहराया
पटना हाईकोर्ट के जज पीबी बजनथरी और अरुण कुमार झा की खंडपीठ ने अपने फैसले में मोंटेकार्लो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की अपील को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने बिजली वितरण कंपनियों के फैसले को सही ठहराया था। इसके बाद मोंटेकार्लो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा पटना हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया। सुप्रीम कोर्ट ने भी मोंटेकार्लो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के दावे को खारिज कर दिया है। कोर्ट के फैसले पर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री ने भी आभार जताया है।

You may have missed