बिहार में कैसी शराबबंदी! राजधानी पटना में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 100 कार्टून शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

पटना। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बाबजूद इसके अवैध शराब कारोबार का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शराब माफियां शराबबंदी को लगातार धरासाई करते नजर आ रहा हैं। भले ही बिहार ने शराबबंदी ने 7 सालों से ज्यादा का वक्त पूरा कर लिया है। बावजूद इसके शराब धंधेबाज की खेप को आसानी से राजधानी में पहुंचा रहे है। वही पुलिस की मुस्तैदी ने तस्करों के सपनों को चकना चूर कर दिया है। वही यह पूर मामला पटना का है। जहां गुप्त सूचना पर मध निषेध, उत्पाद विभाग ने 100 कार्टून अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त किया है। वही 80 कार्टून शराब को दवा के कार्टून के नीचे छिपाकर ट्रक में रखा गया था। जबकि, 20 कार्टून डाक पार्सल वैन में छिपाकर रखा गया। बता दें कि गुप्त सुचना के आधार पर करवाई करते हुए, दोनों मामले में कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वही यह पहला मामला रामकृष्णनगर थाना इलाके का है। जहां एक ट्रक में दवा के नीचे छिपाकर 80 कार्टून अंग्रेजी शराब रखा गया था। तो वहीं दूसरा बैरिया बस स्टैंड इलाके में डाक पार्सल लिखे गाड़ी में 20 कार्टून अंग्रेजी शराब को उत्पाद विभाग ने जब्त किया है। वहीं, जब्त हुई शराब की कीमत 10 से 12 लाख की आंकी जा रही है। वही पकड़ में आए शराब तस्कर ने पूछताछ में बताया कि शराब की खेप ट्रक में चंडीगढ़ से दवा की आड़ में लाया गया था। वहीं, डाक पार्सल वैन में 20 कार्टून झारखंड से लाने की बात कही जा रही है। वही दोनों मामले में कुल 4 लोग गिरफ्तार हुए है। फिलहाल विभाग की टीम इसके पीछे के असल चेहरे को खंगालने में जुटी है।

 

You may have missed